Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का, निफ्टी 16200 के नीचे

  • शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत

  • सेंसेक्स 269.27 अंक की गिरावट के साथ 54,251.88 पर खुला

  • डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

बिजनेस डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और आईटी शेयरों, बैंक शेयरों की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार निचले स्तरों पर ही खुले हैं।

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 269.27 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 54,251.88 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 91.45 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 16,187.05 पर खुला है।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
ओएनजीसी करीब 2 फीसदी, टाटा स्टील 1.05 फीसदी, एमएंडएम 1.09 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। कोल इंडिया करीब 1 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स भी बढ़त के साथ बने हुए हैं।

आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
एशियन पेंट्स 1.23 फीसदी फिसला है और टाटा कंसोर्शियम 0.93 फीसदी टूटा है। नेस्ले में 0.91 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बजाज फाइनेंस 0.86 फीसदी नीचे है।

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
भारतीय करेंसी रुपया में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार सुबह यह पहली बार डॉलर के मुकाबले 80 से भी नीचे गिर गया। फॉरेक्स बाजार के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह डॉलर के मुकाबले रूपया 79.98 पर खुला, जो पिछले बंद से 1 पैसा नीचे था। मुद्रा विनियम बाजार खुलते ही रूपये में गिरावट दिखने लगी और कुछ ही मिनट में यह गिरावट के साथ 80 से नीचे जाकर 80.01 पर ट्रेडिंग करने लगा। रूपये के लगातार लुढ़कने से इकॉनमी पर बुरा असर पड़ रहा है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …