Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स ने 392 फिसला, निफ्टी में 116 अंकों की गिरावट

  • शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

  • सेंसेक्स ने 392 अंक की गिरावट

  • गुरुवार को दोनों इंसेक्स जोरदार गिरावट के साथ हुए थे बंद

बिजनेस डेस्क: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स ने 392 अंक या 0.76 फीसदी नीचे 51,103 पर और निफ्टी ने 116 अंक या 0.76 फीसदी टूटकर 15,244 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलने के साथ लगभग 522 शेयरों में तेजी आई है, 1297 शेयरों में गिरावट आई है और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को दोनों इंसेक्स जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 1046 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 51,496 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंक फिसलकर साल के निचले स्तर 15,360 पर बंद हुआ था।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 0.97 फीसदी और कोल इंडिया 0.89 फीसदी ऊपर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.73 फीसदी और एनटीपीसी 0.45 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं। हिंडाल्को में 0.34 फीसदी की उछाल बनी हुई है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …