Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार की आज गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स में 207 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का

  • शेयर बाजार की आज गिरावट के साथ शुरुआत

  • सेंसेक्स में 207 अंकों की गिरावट

  • निफ्टी 18246 अंकों पर खुला

बिजनेस डेस्क: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सोमवार को सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 61456 अंकों पर जबकि निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 18246 अंकों पर खुला है। निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट के साथ 42286 अंकों के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ।

Stock Market Down: शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty दोनों धड़ाम

आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज के चढ़ने वाले शेयर केवल 5 हैं और इनमें मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के नाम शामिल हैं. निफ्टी में टॉप 5 चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के नाम हैं।

Stock Market Crash: The stock market crashed due to recession, Sensex is at  a low level for so many weeks... - News2News.in

आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम में सबसे ज्यादा गिरावट आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं।

Share Market Crash: जानें क्‍यों भड़भड़ाकर गिर रहे हैं भारतीय शेयर बाजार,  क्‍या हैं इसके कारण - Why Indian Stock Market Crash Today Know the Reason,  Bse Sensex Nse Nifty Latest News

ग्लोबल मार्केट का हाल
शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है। एसजीएक्स निफ्टी में 95 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, यह फिलहाल 18250 अंकों पर कारोबार कर रहा है। डाऊ फ्यूचर्स पर भी दबाव दिख रहा है। इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की कीमत में भी कमजोरी बनी हुई है। ग्लोबल मार्केट में इस समय क्रूड ऑयल का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल है।

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 750 तो Nifty भी 200  अंकों से ज्यादा लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया 0.20 यानी लगभग 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.84 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …