Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी 18000 के पार

  • शेयर बाजार तेजी के साथ कर रहा कारोबार

  • सेंसेक्स 94 अंकों के उछाल के साथ 61234 पर

  • निफ्टी 18180 अंकों पर खुला

बिजनेस डेस्क: बीते दिन गिरावट के बाद आज सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 94 अंकों के उछाल के साथ 61234 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों के उछाल के साथ 18180 अंकों पर खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 68 तो निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Share Market Updates: Sensex gains over 400 points, Nifty above 17,000; ITC  jumps 3% - BusinessToday

चढ़ने वाले शेयर्स
तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो अल्ट्राटेक सीमेंट 1.98 फीसदी, लार्सन 0.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.78 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.75 फीसदी, एचयूएल 0.70 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.68 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.53 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

How To do Investing when Stock Markets are High

गिरने वाले शेयर्स
जिन शेयरों में गिरावट है उनपर नजर डालें तो पावर ग्रिड 0.64 फीसदी, नेस्ले 0.58 फीसदी, सन फार्मा 0.50 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.23 फीसदी, टीसीएस 0.22 फीसदी, टाटा स्टील 0.14 फीसदी, विप्रो 0.10 फीसदी, एचडीएफसी 0.08 फीसदी, भारती एयरटेल 0.04 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट है. शेयर 500 रुपये के नीचे जा लुढ़का है फिलहाल शेयर 485 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Share Market Today LIVE | Sensex, Nifty, BSE, NSE, Share Prices, Stock  Market News Updates November 21 | The Financial Express

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ ओपन हुआ। रुपये में कारोबार 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.72 के स्तर पर खुला। वहीं, क्रूड ऑयल सोमवार को 82 डॉलर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 88 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

How stock market showed robust weekly gains despite devastating second  Covid wave | Markets News – India TV

अमेरिकी बाजार में गिरावट
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। डाओ जोन्स 0.13 फीसदी, S&P 500 में 0.39 फीसदी और नैस्डैक में 1.09 फीसदी तक कमजोर हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …