Breaking News

आज मुलायम सिंह यादव की जयंती, सीएम योगी व अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • आज मुलायम सिंह यादव की जयंती

  • सीएम योगी ने नेताजी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

  • अखिलेश यादव ने भी धरतीपुत्र को किया याद

यूपी डेस्क: आज समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई जा रही है। नेताजी की जयंती पर सपा और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें नमन किया। वहीं, इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने नेताजी को जयंती पर याद किया।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन”. वहीं डिंपल यादव ने लिखा, “”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन।”

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, “श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन”।

सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और जन जन के नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर शत शत नमन।”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नमन करते हुए लिखा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नम।

बता दें कि 83 साल की उम्र में पिछले महीने 10 अक्टूबर को नेताजी का गुरूग्राम के अस्पताल में निधन हो गया। मैनपुरी सीट नेताजी के लिए हमेशा से खास रही है। वो यहां से 1996, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में चुने गए थे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …