भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सेंसेक्स में 228 अंक गिरा
निफ्टी 17,439 पर खुला
नेशनल डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक यानी सेंसेक्स में 228 अंकों की गिरावट के साथ 58,877 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स यानी निफ्टी 72 अंक नीचे 17,439 पर खुला है।
इन शेयरों में दर्ज की गिरावट
बाजार में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी ऑयल एंड गैस, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे तो 41 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 6 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे वहीं 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।
इन शेयरों में देखी गई तेजी
बाजार में आज नेस्ले के शेयर में 1.46 फीसदी, रिलायंस 0.77 फीसदी, आईटीसी 0.58 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी, एचयूएल 0.41 फीसदी, सिप्ला 0.12 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.11 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
रुपया रिकॉर्ड स्तर पर लुढ़का
गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.075 के एक नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। घरेलू मुद्रा में इस कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती आने से बुधवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के लेवल को पार कर गया।