Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 300 पॉइंट टूटकर 54200 पर पहुंचा, निफ्टी में कमजोर

  • भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स में 300 अंक की गिरावट

  • 16150 पर कारोबार कर रहा निफ्टी

बिजनेस न्यूज: अमेरिकी बाजारों की गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है और ये टूटकर कारोबार कर रहे हैं। आज के शुरुआती ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 अंक या 0.5% टूटकर 54,198 पर आ गया, जबकि निफ्टी 60 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 16150 के करीब कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल और TCS में है जो 4% से ज्यादा नीचे है। TCS के Q1 नतीजे आने के बाद कुछ एनालिस्टों ने इसके टारेगेट प्राइस में कौटती की है। इसका असर स्टॉक पर दिख रहा है। इसके बाद विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस और अन्य शेयर है। NTPC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक के शेयर बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

आज के गिरने वाले शेयर्स
भारती एयरटेल 4.02 फीसदी, टीसीएस 3.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.83 फीसदी की गिरावट पर हैं। विप्रो 2.48 फीसदी और एचसीएल टेक 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है। अन्य बढ़ने वालों में फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, मेटल और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …