SC ने शिवसेना की 11 जुलाई तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने की मांग को ठुकराया
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए गतिविधियां तेज
महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है
Maharashtra Political News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से राहत मिलने के बाद शिवसेना (Shivsena) के बागी शिंदे गुट (Eknath Shinde) की सक्रियता काफी बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की 11 जुलाई तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने की मांग भी ठुकरा दी है।
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शिंदे गुट में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही 12 जुलाई तक रुकी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा उपाध्यक्ष को नोटिस जारी करके यह भी पूछा है कि उनके खिलाफ अविश्वास जताए जाने के बावजूद क्या उन्हें अयोग्यता की कार्यवाही करनी चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में विधानसभा उपाध्यक्ष को नोटिस भी जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद उद्धव सरकार और विधानसभा उपाध्यक्ष बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। फ्लोर टेस्ट होने की स्थिति में बागी विधायक महाविकास अघाड़ी गठबंधन का गणित बिगाड़ सकते हैं। शिवसेना अभी तक विधानसभा उपाध्यक्ष के जरिए बागी विधायकों को घेरने की कोशिश में जुटी हुई थी मगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिंदे गुट भारी पड़ता दिख रहा है। बागी नेता शिंदे ने भी जल्दी ही गुवाहाटी से मुंबई पहुंचने के संकेत दिए हैं।
उधर गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बागी विधायकों की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में उद्धव सरकार के खिलाफ राज्यपाल से संपर्क करने पर भी चर्चा की गई है। सूत्रों का कहना है कि बागी गुट की ओर से जल्द ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से संपर्क साधा जा सकता है।
बागी गुट राज्यपाल को उद्धव सरकार के अल्पमत में होने की जानकारी देगा। इसके साथ ही राज्यपाल से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने की मांग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की शक्ति परीक्षण पर रोक लगाने की मांग पहले ही ठुकरा दी है। बागी गुट लगातार फ्लोर टेस्ट कराने की रणनीति पर चर्चा करने में जुटा हुआ है।