Breaking News

Shivnath Express: नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

  • छत्तीसगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार

  • ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतरे 

  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

नेशनल डेस्क:  मंगलवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई यात्री घायल नहीं हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेलवे ट्रैक को खाली कराया जा रहा है। बताया जा रहा है ये ट्रेन पटरी से उतर गई जब वह नागपुर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राहत ट्रेन रवाना हो गई है।

Shivnath Express derails near Nagpur, no casualties

दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतरे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ यार्ड में तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर ट्रेन के इंजन के बगल में दो ट्रॉलियों के पांच पहिए पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के इतवारी जा रही थी। कोई यात्री घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि उन्हें भोजन और नाश्ता मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि गोंदिया और इतिवारी से राहत ट्रेनों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि प्रभावित डिब्बों को हटा दिया गया और बाद में ट्रेन राजनांदगांव और इतवारी के लिए आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गई।

नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी, कोई  यात्री हताहत नहीं

12 घंटे में दूसरा हादसा

बता दें कि बीते 12 घंटों में हुआ ये दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात भी एक हादसा हुआ है। विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे हुई, जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …