गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी को झटका
अडानी इंटरप्राइजेस को डाउ जॉन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा
20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस ले लिया
(नेशनल डेस्क) अमेरिका शेयर बाजार ने गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी को झटका दिया है। एसएंडपी डाउ जॉन्स इंडिक्स के एक नोट के अनुसार, अड़ानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेस को 7 फरवरी, 2023 को बाजार ओपन होने से डाउ जॉन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। नोट में कहा गया है कि अडानी इंटरप्राइजेज को स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों का विश्लेषण करने करने के बाद इंडेक्स से हटाया जाएगा। अडानी इंटरप्राइजेज के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद से सुर्खियों में है, जिसमें टैक्स हेवन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है और सात लिस्टिड कंपनियों के लोन और वैल्यूएशन के बारे में चिंता व्यक्त की गई है।
अडानी इंटरप्राइजेज को स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों का विश्लेषण करने करने के बाद इंडेक्स से हटाया जाएगा. अडानी इंटरप्राइजेज पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई. जिसे देखते हुए 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस ले लिया गया.
इससे पहले गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) यानि एएसएम में डालने का फैसला लिया था. अडानी समूह की इन 3 कंपनियों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट (Adani Port) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को शामिल किया गया है. एएसएम में डालने का मतलब यह है कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी, इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लग सकेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर में अडानी समूह के शेयरों में उतार चढ़ाव को कम करने के लिए लिया है लेकिन शुक्रवार को भी शेयर में भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में अडानी इंटरप्राइजेज 35 फीसदी के इंट्राडे गिरावट के साथ 1017 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी 10 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 11 फीसदी, अडानी पावर 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 10 फीसदी, अडानी विल्मर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.