Breaking News

इंदौर में हुई हैरान करने वाली घटना, तीन सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

  • इंदौर में हुई हैरान करने वाली घटना

  • तीन सहेलियों ने एक साथ खाया जहर

  • दो की हुई मौत , एक का इलाज जारी

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश डेस्क: मध्यप्रदेश के इंदौर(Indore) से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मामला भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area)का बताया जा रहा है। यहां तीन नाबालिगों(three minors) ने एक साथ जहर(Poison) खा लिया ।इलाज के दौरान दो लड़कियों की मौत हो गई। एक की हालत बहुत गंभीर(Serious) है। तीनों लड़कियों ने खुदकुशी (suicide)करने से पहले अपना वीडियो(video) बनाया। वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर वायरल(viral) हो रहा है।  ये भी पढ़ें-प्रयागराज में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप, स्कूल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए किए कड़े प्रबंध

झगड़े से नाराज पायल ने खाया जहर

आपको बता दें कि आष्टा के मॉडल स्कूल (Ashta’s Model School)में पढ़ने वाले तीनों सहेलियां (three friends)स्कूल(school))बंक करके इंदौर पहुंची थी। जहां पायल अपने दोस्त रोहित से मिलने आई थी। पार्क में पहुंचने के बाद पायल ने रोहित(rohit) को बुलाया लेकिन उसने आने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा(Fight) हुआ. जिससे नाराज होकर पायल ने जहर खा लिया।

रीजनल पार्क में खाया जहर

वहीं अपनी पारिवारिक कलह(family feud) से परेशान दूसरी नाबालिक पूजा (pooja)ने जब पायल (payal)को जहर खाते हुए देखा तो उसने भी जहर खा लिया। इस दोनों को जहर खाता देख तीसरी नाबालिक आरती काफी डर गई और उसने भी जहर खा लिया । इस तरह तीनों सहेलियों ने इंदौर के रीजनल पार्क(regional park) में जहर खाया।

परिवार को दी गई घटना की जानकारी

इस घटना की जानकारी तीनों के परिवार (familes)को दी गई। जिसके बाद सभी इंदौर के एमवाई अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पायल का शव देख उसके पिता बेहोश (father unconscious)हो गए ।

सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच

पुलिस(police) के मुताबिक पुलिस तीनों छात्रों की फोन कॉल डिटेल (phone call details)और सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)को खंगाल रही है। इंदौर एसपी प्रशांत चौबे(SP Prashant Choubey) ने बताया कि इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल(MY Hospital) में तीनों नाबालिगों को गंभीर हालत में भर्ती(Recruitment) कराया गया था। जहां पर दो की इलाज के दौरान मौत(death during treatment) हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक(condition critical) बनी हुई है। पुलिस ने मृत लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम(post mortem on the dead body) के लिए भिजवा दिया है। वहीं एक का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस (police)मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

About Mansi Sahu

Check Also

भूतड़ी अमावस्या पर ओंकारेश्वर में जुटेंगे 2 लाख श्रद्धालु

ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा  भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा स्नान और तांत्रिक क्रियायें  भीड़ नियंत्रण …