Breaking News

सिंगर केके की मौत से कुछ समय पहले का वीडियो वायरल

  • सिंगर केके का कोलकाता में अचानक से तबियत बिगड़ने के चलते निधन 

  • केके की मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया 

  • सोशल मीडिया पर केके की सेहत को लेकर कई तरह के कयास

Entertainment News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके का बीती देर रात कोलकाता में एक लाइव शो के बाद अचानक से तबियत बिगड़ने के चलते निधन हो गया है। दरअसल, लाइव शो के बाद केके अपने होटल गए थे जहां वहां अचानक गिर पड़े और उन्हें अस्पताल लेकर जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान केके की मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जो बेहद ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाइव शो से निकलकर केके बेहद ही तेजी से सुरक्षा और साथी लोगों के साथ बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KPYZMMtnjkU[/embedyt]

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर केके की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगजे जा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि केके की तबियत लाइव शो के दौरान ही बिगड़ थी और वह स्टेज पर बार बार पसीना पोंछते हुए दिखाई दे रहे थे।

वायरल वीडियो के ज़रिए भी बताया जा रहा है कि वीडियो में केके बेहद ही असहज नज़र आ रहे हैं, जैसा कि वह आमतौर पर नहीं रहते थे। वीडियो में केके की बेहद ही थोड़ी सी झलक सामने आ रही है जिसमें उन्हें हाथों से पकड़कर तेजी से बाहर की ओर लेकर जाते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें फौरन बाहर लेकर जाया गया।

यह बना मौत का कारण

आपको बता दें की शुरुआत में केके की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से बताया जा रहा था लेकिन पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की बदौलत कुछ चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने केके के मृत शरीर के चेहरे और होंठ पर चोट के निशानों की पुष्टि की है, जिसको लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब आज पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों और अन्य जारी कयासों से पर्दा उठ जाएगा।


About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …