Breaking News

श्रद्धा वालकर के आरोपी को किया गया कोर्ट में पेश…..

  • दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी,

  • 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में,

  • श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप,

(नई दिल्ली)श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की आज (शुक्रवार) दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी। पेशी के दौरान पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूतों को कोर्ट में रख सकती है। तिहाड़ जेल ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन को आफताब को विशेष सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। पिछले महीने आफताब की दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई थी।

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आरोपी आफताब की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी

इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

श्रद्धा हत्याकांड

आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था.

About Sonal Pandey

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …