श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत
9 अगस्त को श्रीकांत से किया गिरफ्तार
5 अगस्त को महिला से की थी अभद्रता
यूपी डेस्क: पूर्व बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई। इसके बाद जल्द ही श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आ सकता है। श्रीकांत त्यागी ने नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले मामले में गिरफ्तार किया था।
9 अगस्त को मेरठ से एसटीएफ ने श्रीकांत किया गिरफ्तार
5 अगस्त की घटना के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था और 9 अगस्त को मेरठ से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस अपने पहले उसे सूरजपुर कोर्ट में पेश किया था, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। उस पर गैंगस्टर समेत कई धाराएं लगाई गई थी। निचली अदालत से राहत ना मिलने पर त्यागी के वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद आज हाईकोर्ट से उसे राहत मिल गई है।
5 अगस्त को महिला से की थी अभद्रता
बता दें बीते 5 अगस्त को पूर्व बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का सोसाइटी में ही रहने वाली एक महिला से पेड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया था। महिला के विरोध पर श्रीकांत त्यागी ने अपना आपा खो दिया और भद्दी गालियां देते हुए उससे अभद्रता की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो त्यागी की करतूत सबके सामने आ गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस की भी जमकर फजीहत हुई और उसने मामला दर्ज कर त्यागी की तलाश शुरू कर दी।
घटना के बाद 4 दिन तक त्यागी फरार रहा और 9 अगस्त को वह मेरठ से गिरफ्तार हुआ. करीब 44 दिन से वह जेल में बंद है और आज 22 सितंबर को उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।