Breaking News

श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, 9 अगस्त को किया था गिरफ्तार

  • श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

  • 9 अगस्त को श्रीकांत से किया गिरफ्तार

  • 5 अगस्त को महिला से की थी अभद्रता 

यूपी डेस्क: पूर्व बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई। इसके बाद जल्द ही श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आ सकता है। श्रीकांत त्यागी ने नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले मामले में गिरफ्तार किया था।

Shrikant Tyagi case: She is like my sister, says BJP 'neta' who abused  woman at Noida society | India News | Zee News

9 अगस्त को मेरठ से एसटीएफ ने श्रीकांत किया गिरफ्तार

5 अगस्त की घटना के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था और 9 अगस्त को मेरठ से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस अपने पहले उसे सूरजपुर कोर्ट में पेश किया था, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। उस पर गैंगस्टर समेत कई धाराएं लगाई गई थी। निचली अदालत से राहत ना मिलने पर त्यागी के वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद आज हाईकोर्ट से उसे राहत मिल गई है।

News Collector India | Wife seeks security cover to Shrikant Tyagi, Noida  Court directs jail authorities to take precautions

5 अगस्त को महिला से की थी अभद्रता 

बता दें बीते 5 अगस्त को पूर्व बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का सोसाइटी में ही रहने वाली एक महिला से पेड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया था। महिला के विरोध पर श्रीकांत त्यागी ने अपना आपा खो दिया और भद्दी गालियां देते हुए उससे अभद्रता की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो त्यागी की करतूत सबके सामने आ गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस की भी जमकर फजीहत हुई और उसने मामला दर्ज कर त्यागी की तलाश शुरू कर दी।

Shrikant Tyagi's community rushes to his defence, lands BJP in a spot

घटना के बाद 4 दिन तक त्यागी फरार रहा और 9 अगस्त को वह मेरठ से गिरफ्तार हुआ. करीब 44 दिन से वह जेल में बंद है और आज 22 सितंबर को उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …