Breaking News

सिद्धू ने केजरीवाल को करार दिया ‘राजनीतिक पर्यटक’, दे डाली ये चुनौती

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती
  • कहा- रोजगार के मुद्दे पर करें बहस
  • सिद्धू ने केजरीवाल को राजनीतिक पर्यटक करार दिया

पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे डाली है। इसके साथ ही सिद्धू ने केजरीवाल को  ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया और कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव (से ठीक पहले ‘झूठे’ वादों के साथ सामने आए हैं।

केजरीवाल को रोजगार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती

सिद्धू ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल को रोजगार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में आठ लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन केवल 440 नौकरियां दीं।

कांग्रेस के नेता ने कहा, “पंजाब में कहीं भी (मेरे साथ) आओ और बैठो। मुझे दिल्ली में भी बुलाओ। आपके घर बैठेंगे, टीवी चैनल भी लाएंगे. अगर सिद्धू हार गया, तो (मैं) राजनीति छोड़ दूंगा।

 

 

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …