Breaking News

ग्रामीण महिलाओं के साथ स्मृति ने सुनी ‘मन की बात’

  • स्मृति ईरानी ने कहा- जनआंदोलन बन गया है ’मन की बात’ 

  • अंतरराष्ट्रीय धरातल पर दिख रहीं प्रतिभाएं 

  • ग्रामीण महिलाओं के साथ स्मृति ने सुनी मन की बात 

Up Desk: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रायबरेली पहुंचकर मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मन की बात के समय एपिसोड में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कार्यक्रम अब महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन गया है और यह इतिहास बना रहा है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज ’मन की बात’ कार्यक्रम को हम लोगों ने गरीब महिलाओं के साथ सुना और देखा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन गरीब महिलाओं के साथ संवाद करते हुए देखा जिन गरीब महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री से बात करना बहुत दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि ’मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए हमारे देश के नागरिकों की अद्भुत प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय धरातल पर लाने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा आपने देखा कि आज के मन की बात कार्यक्रम का प्रथम बिंदु महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ था, मैं उस नागरिक का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जिसने ’सेल्फी विथ डॉटर’ को एक जन जागरण का अभियान बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेरणा दी।

ग्रामीण महिलाओं के साथ स्मृति ने सुनी मन की बात 

प्रधानमंत्री मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना। रायबरेली के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात ग्रामीण महिलाओं के साथ सुना। स्मृति ईरानी ने यहां परशदेपुर के माता मिढुरिन मंदिर परिसर में भारी बारिश के बीच पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनने के बाद कहा कि कार्यक्रम उत्साहजनक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद देती हूं कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन ग्रामीण महिलाओं से भी संवाद करते हैं, जिनसे संपर्क होना पहले दुर्लभ हुआ करता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 100वें एपिसोड में महिला सशक्तिकरण से शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। उधर, रायबरेली के शिवगढ़ में पूर्व डीजीपी और राज्य सभा सांसद बृजलाल ने भी सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मन की बात सुनी।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …