Breaking News

Snake At Amit Shah Residence: अमित शाह के आवास पर मिला पांच फुट लंबा सांप

  • अमित शाह के आवास पर मिला सांप

  • लकड़ी की दरारों के बीच बैठा था  पांच फुट लंबा सांप

  • एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने निकाला बाहर

नेशनल डेस्क: बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास में एक सांप मिला। इस सांप की लंबाई पांच फुट थी। अमित शाह के आवास पर मिला सांप ‘चेकर्ड कीलबैक’ प्रजाति का बताया जा रहा था। सुरक्षा कर्मियों ने चौकीदार के कमरे के निकट वह विषहीन सांप देखा और वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ को इसकी जानकारी दी।

Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की बैठक, NSA और उपराज्यपाल रहे मौजूद - Home  Minister Amit Shah review the status of development projects in Jammu  Kashmir ntc - AajTak

लकड़ी की दरारों के बीच बैठा था सांप
एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने लकड़ी की दरारों के बीच बैठे सांप को बाहर निकाला। गार्ड रूम के पास सांप को देखकर उन्होंने तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को इसके 24×7 हेल्पलाइन नंबर 9871963535 पर अलर्ट किया।

अमित शाह के आवास पर देखा गया 5-फुट चेकर कीलबैक सांप -

एनजीओ की दो सदस्यीय टीम ने सांप को निकाला बाहर
एनजीओ ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सांप को देखकर सुरक्षाकर्मी स्तब्ध रह गए। चौकीदार के कमरे के निकट इस सांप को देखने के बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस को सूचित किया। दो सदस्यीय टीम ने सांप को बाहर निकाला। सांप चौकीदार के कमरे का पास लकड़ी दरारों के बीच में बैठा हुआ था।

इन जगहों पर पाए जाते हैं चेकर्ड कीलबैक सांप
‘चेकर्ड कीलबैक’ प्रजाति के सांप मुख्य रूप से झीलों, नदियों और तालाबों, नालियों, कृषि भूमि, कुओं आदि जैसे जल स्रोतों में पाए जाते हैं। सांपों की इस प्रजाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की दूसरी अनुसूची के तहत संरक्षित किया जाता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …