Breaking News

देश में ओमिक्रॉन के अबतक सामने आए 358 मामले, 91 प्रतिशत ने ली है को वैक्सीन की दोनों डोज

  • देश में ओमीक्रोन लगातार  पसार रहा है पांव
  • ओमीक्रॉन वैरिएंट के अबतक सामने आ चुके हैं 358 मामले
  • 183 केस का हुआ विश्लेषणा जिसमें 70 प्रतिशत में कोई लक्षण नहीं

नेशनल डेस्क: देश में ओमीक्रोन लगातार पांव पसार रहा है। बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। ओमीक्रॉन वैरिएंट के अबतक 358 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक जिन 183 मामलों का विश्लेषण किया गया उनमें से 121 में यह बात साफ हुई है कि इन्होंने विदेश यात्रा की थी।

अब तक जिन 183 मामलों का विश्लेषण किया गया उनमें से 121 में यह बात साफ हुई है कि, इन्होंने विदेश यात्रा की थी। उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव राजेश भूषण ने दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई ये जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह बताया गया है कि, ओमीक्रॉन के 183 मामलों जिनका विश्लेषण किया गया है उनमें से 91 प्रतिशत मरीजों ने टीके की दोनों खुराक ली है। इनमें से तीन मरीज ऐसे हैं जिन्होंने बूस्टर डोज भी लिया था। इन लोगों में से 70 प्रतिशत लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं दिख रहे हैं वहीं संक्रमित लोगों में से 61 प्रतिशत पुरुष हैं।

  • देश में आ चुके हैं ओमीक्रॉन के 358 मामले
  • 183 केस का हुआ विश्लेषणा जिसमें 70 प्रतिशत में कोई लक्षण नहीं
  • संक्रमितों में से 91 प्रतिशत ने ली है वैक्सीन की दोनों डोज

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …