Breaking News

सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदल दी गई

  • सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदल दी गई

  • इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज की सेंट्रल जेल भेजा जाएगा

  • अखिलेश यादव ने जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी

(उत्तरप्रदेश डेस्क) सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के 24 घंटे के अंदर ही सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल बदल दी गई। मंगलवार को आए शासनादेश के अनुसार बुधवार को इरफान सोलंकी को कानपुर से 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज की सेंट्रल जेल भेजा जाएगा।.शासन के इस आदेश के पीछे यह बात सामने आई है कि 13 दिसंबर को जिला कारागार कानपुर की ओर से विशेष सचिव को एक पत्र लिखा गया था. इसमें सोलंकी की जेल बदल दी जाए की गुजारिश की गई थी. जिला कारागार अधीक्षक बीडी पांडे के अनुसार जेल में सपा विधायक के मामले में कई आरोपी बंद हैं. बांग्लादेशी नागरिक रिजवान उसका परिवार और इरफान का साथ देने के आरोप में शहर के तीन हिस्ट्रीशीटर से विधायक की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

बांग्लादेशी नागरिक, नूरी शौकत का पिता समेत तीन हिस्ट्रीशीटर भी इसी जेल में बंद हैं जिनपर आगजनी के मामले में इरफान का साथ देने का आरोप है। वहीं जेल में कई बड़े अपराधियों के साथ विधायक का बंद होना काफी संवेदनशील है, उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी। इससे पहले भी जेल प्रशासन पर सपा विधायक को लेकर लगातार दबाव बना रहता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन के दौरान वीआइपी रोड पर भयंकर जाम लग गया, क्योंकि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़े हो गए थे।

UP: Kanpur accused SP MLA Irfan Solanki surrenders, arrested

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ बजरिया थाने में अवैध प्रचार को लेकर दर्ज मुकदमे में अदालत ने सोमवार को सख्त फैसला लिया। अदालत ने गैर हाजिर विवेचक के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करते हुए उसे 23 दिसंबर को तलब किया है। वर्ष 2017 में इरफान साेलंकी के खिलाफ बजरिया थाने में उप निरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …