Breaking News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नोएडा दौरा कल, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे अहम बैठक

  • 27 अगस्त को अखिलेश यादव का नोएडा दौरा

  • भरत यादव के पिता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

  • सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी के आवास पर करेंगे बैठक

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 अगस्त को नोएडा के दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हारने के बाद अखिलेश यादव का यह पहला दौरा है। यहां पर अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरत यादव के पिता की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अखिलेश यादव का कार्यक्रम नोएडा के गढ़ी चौखंडी में है। इस कार्यक्रम के बाद वह समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीएम योगी को बड़ी राहत, भड़काऊ भाषण मामले में अब नहीं चलेगा मुकदमा

समाजवादी पार्टी की गौतमबुद्धनगर ईकाई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, पूर्व सीएम अखिलेश यादव का शनिवार को आगमन पर एक कार्यक्रम नोएडा के गढ़ी चौखंडी में है। इस कार्यक्रम के बाद वह समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इससे पहले सपा मुखिया सात माह पहले विधानसभा चुनाव के दौरान नोएडा प्रत्याशी सुनील चौधरी के समर्थन में विजय रथ पर सवार होकर नोएडा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नोएडा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, दादरी विधानसभा प्रत्याशी रहे राजकुमार भाटी और जेवर से सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के लिए वोट मांगी थी। हालांकि, तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

नोएडा को लेकर ऐसा पिछले कई सालों से माना जाता है कि जो मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए नोएडा का दौरा करता है दोबारा से उसकी सरकार नहीं आती। लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में करीब 1 दर्जन से ज्यादा बाहर गौतमबुधनगर का दौरा किया। विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा से सरकार बना कर योगी आदित्यनाथ ने इस मिथ को तोड़ दिया। योगी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह पर लगातार दौरे किए और करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात गौतम बुधनगर की जनता को दिया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने प्रदेश में राशन वितरण की पुरानी व्यवस्था की बहाल, गेहूं के लिए दो रुपये और चावल के तीन रुपये देने होंगे

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …