Breaking News

ICC: आईसीसी क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नियम 

  • इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव

  • 1 अक्टूबर से लागू होंगे नियम 

  • आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने नियमों को किया पास

खेल डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। 1 अक्टूबर से इन नियमों को लागू कर दिया जाएगा। टी-20 वर्ल्डकप 2022 नए नियमों के साथ ही खेला जाएगा।

  • इन्हीं नियमों से एक नया नियम है कि जब कोई विकेट गिरता है, तो नए बल्लेबाज को अब 2 मिनट के अंदर ही क्रीज पर आकर स्ट्राइक लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो विरोधी टीम के कप्तान के पास टाइम आउट की अपील होगी।

  • अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो अगली बॉल पर स्ट्राइक नया बल्लेबाज ही लेगा। यानी स्ट्राइक चेंज करने वाली चीज अब खत्म कर दी गई है।
  • मैच के दौरान बॉल पर थूक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कोरोना के मद्देनज़र पहले इस पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया गया है।
  • बल्ले और बल्लेबाज का कुल हिस्सा पिच के बीच में रहना जरूरी है।

आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने इन नियमों को पास किया है। इस कमेटी की अगुवाई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कर रहे हैं, जबकि इसमें रमीज राजा, महेला जयवर्धने, डेनिएल विटोरी, वीवीएस लक्ष्मण, जय शाह समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …