Breaking News

T20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस के जरिए 5 रन से हराया

  • T20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर

  • आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया

  • मैच में डकवर्थ लुइस लागू कर लिया फैसला

खेल डेस्क: मेलबर्न में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। बारिश के चलते आयरलैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुइस के जरिए 5 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के साथ ऐसा उलटफेर कोई पहली बार नहीं हुआ है। 2011 के वनडे विश्व कप में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर ऐसे ही चौंकाया था। इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 330 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिससे इंग्लैंड 3 रन दूर रह गई थी।

T20 World Cup में बारिश ने कराया एक और उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

वहीं, टी20 विश्व कप के सुपर-12 का यह एक रोमांच भरा मैच था। इस मैच में इंग्लैंड पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई थी। आयरलैंड की तरफ से टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

jagran

इंग्लैंड टीम की शुरुआत हुई काफी खराब
बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी खराब हुई। ओपनिंग पर आए बल्लेबाज जॉस बटलर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। टीम के कप्तान जोस बटलर बिना कोई रन बनाए आउट हुए। उन्हें जोशुआ लिटिल ने टकर के हाथों कैच कराया। जल्द ही इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स के रूप में एक और झटका लगा। हेल्स 7 रन बनाकर जोशुआ के दूसरे शिकार बने। उसके बाद इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

तीसरे विकेट के रूप में बेन स्टोक्स को फिओन हैंड ने बोल्ड किया। चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रुक और मलान ने 38 रन जोड़े। लेकिन 67 के स्कोर पर हैरी ब्रुक आउट हुए। उन्हें डॉकरेल ने डेलेनी के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड को 5वां झटका डेविड मलान के रूप में लगा जो 35 रन बनाकर आउट हुए। लगातार बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुइस लागू करना पड़ गया। नियम के मुताबिक, 14 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 110 रन होना चाहिए था, लेकिन जब मैच रुका तो इंग्लैंड 14.3 ओवर में 105 पर 5 था, ऐसे में आयरलैंड 5 विकेट से जीत गया।

jagran

आयलैंड की गेंदबाज़ी
वहीं, आयलैंड के गेंदबाज़ी में लय दिखाई दी। जोशुआ लिटिल ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अवाला बैरी मैकार्थी, फियोन हैंड और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट चटाकाया। बारिश शुरु होने से पहले इगंलैंड टीम आयरलैंड से 5 रन पीछे थी. आयरलैंड को इसी बात का फायदा मिला।

इंग्लैंड ने की अच्छी गेंदबाज़ी
इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए शानदार गेंदबाजी की। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने 3 ओवरों में महज 17 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मार्क वुड ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट चटकराए। वहीं, सैम करन ने 2 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …