Breaking News

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे हालात, प्रधानंमत्री के घर में लगाई आग, 13 जुलाई को देंगे राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा

  • श्रीलंका में लगातार बिगड़ रहे आर्थिक हालात

  • प्रदर्शनकारियों ने कल प्रधानमंत्री के निजी घर में आग लगाई

  • राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा

इंटरनेशनल न्यूज: साल 1948 में स्वतंत्रता मिलने के बाद श्रीलंका में आर्थिक लगातार बिगड़ रहे हैं। देश में जनता का गुस्सा उबाल पर है और शनिवार से जारी विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। वहीं अब प्रधानंमत्री के घर को आग लगाने की ख़बर सामने आ रही है।

Watch: Sri Lanka protesters storm presidential palace

श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कल प्रधानमंत्री के निजी घर में आग लगा दी थी। हालांकि, अब प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने ही प्रधानमंत्री के घर में आग लगाई है। जब घटना का वीडियो बनाया जा रहा था तो पुलिस ने जबरन लोगों के कैमरे बंद कर दिए।

राष्ट्रपति आवास पर कब्जा करने के बाद देर रात प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का घर को भी घेर लिया, जिसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी 13 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। इधर, श्रीलंका के चीफ डिफेंस स्टाफ शावेंद्र सिल्वा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि शांति बनाए रखने के लिए जवानों का सहयोग करें।

UN Urges Peaceful Dialogue to Tackle Sri Lankan Economic Crisis

श्रीलंका में संकट आने के बाद हुए ये बदलाव
गोटबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को सशर्त इस्तीफा देने की बात कही है। गोटबाया की 8 जुलाई के बाद कोलंबो में नहीं देखा गया। श्रीलंकन सरकार में मंत्री हिरेन फर्नांडो और मनुषा ननयकारा ने इस्तीफा दे दिया है।

Sri Lanka Crisis Live Updates, Sri Lanka Economic Crisis, Gotabaya  Rajapaksa, Ranil Wickremesinghe, Sri Lanka Protests

उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा है। श्रीलंका पुलिस ने देश में बिगड़ते हालात के बीच कई प्रांतों में कर्फ्यू लगाया। चीफ डिफेंस स्टाफ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों ने समागी जाना बालवेगया (SJB) के सांसद रजिता सेनारत्ने पर हमला किया।

राष्ट्रपति भवन पर जनता के कब्जे के बाद दबाव बढ़ा तो प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …