Breaking News

SSR Case: ड्रग्स मामले में NCB की मुंबई में ताबड़तोड़ छापेमारी, होगा बड़ा खुलासा

  • SSR केस में ड्रग्स मामले को लेकर  NCB एक्शन मोड में
  • मुंबई के कई इलाकों में  हुई छापेमारी
  • ड्रग्स मामले में हो सकता है बड़ा खुलासा

     

नेशनल डेस्क:  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच जारी है। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार एक्शन ले रहा है। एनसीबी ने गुरुवार को मुंबई के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। माना जा रहा है कि जल्द ही ड्रग्स मामले में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी की टीम ने मुंबई के तीन इलाकों में छापे डाले हैं। एजेंसी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही के बाद कार्रवाई की। एजेंसी अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक जेल में हैं।

 

इससे पहले एनसीबी ने बुधवार को श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया था। श्रुति दफ्तर पहुंची भीं, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस वहां से चली गईं। इस पर एनसीबी ने बताया था कि एसआईटी टीम के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया। एनसीबी ने कहा, ‘एसआईटी के एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। हमें अभी ही उनकी एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट मिली है। ऐसे में बाकी लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी और तय प्रोटोकॉल को माना जाएगा। इसी के चलते, आज जांच में शामिल हुईं श्रुति मोदी को हमने वापस भेज दिया है।’

वहीं, पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती की टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि एनसीबी ने ड्रग पेडलर सूर्यदीप को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एनसीबी ने सूर्यदीप मल्होत्रा के के घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने क्रिश कोस्टा को भी गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यदीप मल्होत्रा रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का दोस्त है। ऐसे में रिया और उसके भाई के खिलाफ कई बातें सामने आ सकती हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …