Breaking News

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़

  • कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ,

  • कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़,

  • समारोह के मुख्य अतिथि शुभेंदु अधिकारी,

(आसनसोल) पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी थे. इस अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता एवं आसनसोल नगर निगम के पूर्व महापौर जितेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे. अधिकारी के वहां से चले जाने के बाद भगदड़ मची, जहां करीब 5,000 लोग जमा हुए थे.

कंबल बांटने के दौरान मची भगदड़, 3 लोगों की मौत, पांच हुए जख्मी

कंबल बांटने के लिए 5 शिविर लगाए गए थे. इसमें तकरीबन 5000 लोगों को कंबल बांटे जाने थे. एक शिविर में 1000 लोगों को कंबल बांटने का प्लान था. प्रोग्राम में हुई धक्का मुक्की पर सवाल उठ रहे हैं.

हालांकि, जितेंद्र तिवारी ने दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 3 दिसंबर को कार्यक्रम के बारे में अधिकारियों को सूचित करते हुए आयुक्तालय को एक पत्र भेजा था. उन्होंने कहा- पुलिस ने हमें कोई सूचना नहीं दी कि कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता. हमारे पत्र का जवाब देने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त समय था. अगर पुलिस ने हमें सूचित किया होता कि अनुमति नहीं दी गई है, तो हमें उसी के अनुसार कदम उठाना चाहिए था.तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि यही कारण है कि राज्य प्रशासन अक्सर इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भाजपा को अनुमति देने से कतराता है. दूसरी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि घटना में राज्य की सत्ताधारी पार्टी की कोई साजिश हो सकती है.

West Bengal Stampede in blanket distribution Programme 3 dead vva

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …