कोरोना को लेकर भारत सरकार अलर्ट
नए साल को लेकर कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना को लेकर एक्शन में केजरीवाल सरकार
नेशनल डेस्क: कोरोना के प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चीन में हाहाकार मचाने वाला ओमिक्रोन का सब वेरिएंट बीएफ.7 भारत में भी मिला है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अलर्ट पर है। दूसरी तरफ नए साल का जश्न को लेकर कर्नाटक व गोवा की सरकारों की ओर से एडवाइजरी जारी की है।
कर्नाटक ने जारी की एडवाइजरी
न्यू ईयर को लेकर कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। कर्नाटक में रेस्तरां, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेज जैसी बंद जगहों के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में नववर्ष का जश्न रात 1 बजे तक चल सकता है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें अभी से सावधानी बरतनी होगी।”
Guidelines to be followed for testing, vaccination, Covid 19 district committees, international arrivals & New Year celebrations as a precautionary measure to prevent the spread of Omicron BF.7 variant of Covid-19.@DgpKarnataka @CPBlr pic.twitter.com/U7ZcQgPeLV
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) December 27, 2022
कर्नाटक सरकार की ताजा एडवाइजरी के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग नागरिकों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों को सार्वजनिक समारोहों से बचना चाहिए। इसी के साथ जो इवेंट इनडोर हो रहे हैं वहां लोगों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक नहीं होनी चाहिए।
गोवा सरकार ने कोविड पाबंदियों को लागू नहीं करने का लिया फैसला
गोवा सरकार ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की कोविड संबंधी पाबंदियों को लागू नहीं करने का फैसला किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2023 तक कोई अंकुश नहीं होगा, हालांकि, राज्य सरकार उसके बाद की स्थिति को रिव्यू करने के बाद तय करेगी कि प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता है या नहीं।
कोरोना को लेकर एक्शन में केजरीवाल सरकार
दिल्ली में भी कोरोना की स्थिति को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार काफी एक्शन में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोविड के डर को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। वहीं, इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड की स्थिति पर एक आपात बैठक की थी।