Breaking News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटों पर दर्ज करेगी जीत

  • संगम नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

  • 2024 लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा

  • असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बोला हमला

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय कार्यक्रम में संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलकर डिप्टी सीएम सर्किट हाउस पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। वहीं चित्रकूट में आयोजित हो रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पार्टी का राष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें मुझे भी सम्मिलित होना है। बीजेपी द्वारा समय-समय पर अनेक अभियान चलाए जाते है।

यह भी पढ़ें: गुजरात में जहरीली शराब से मौत पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?

इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद का चुनाव बीजेपी ने जीता है। इसके बाद आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके बाद नगरीय निकाय के चुनाव होंगे और उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी को जरूर मिलेगा। साथ ही उन्होने कहा कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे। जिसमें उन्हे पूरा विश्वास है कि बीजेपी 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

वहीं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किए जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के स्वागत और सेवा की इस देश की परंपरा रही है। जब से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से कांवड़ियों की सेवा हो रही है। कांवडियों पर पुष्प वर्षा की गई है और जो भी आवश्यकता है, वह सब कुछ किया जा रहा है और आगे भी ऐसा किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि जो जहर उगलने वाले लोग है, अब जहर उगलना बंद कर रचनात्मक कार्य करें।

यह भी पढ़ें: प्रकाश पर्व पर सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिख परम्परा अभिनंदनीय है

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …