Breaking News

कोलकाता: दुर्गा पंडाल में महिषासुर’ की जगह रखी महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा, मचा बवाल

  • महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा

  • कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान सामने आया मामला

  • महात्मा गांधी जैसी प्रतिमा रखने पर खड़ा हुआ विवाद

नेशनल डेस्क: कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान ‘महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा रखने पर विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के पास रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर मूर्ति को सार्वजनिक किया गया। इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। बढ़ते मामले को देखते हुए आयोजकों ने गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया। इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समेत राजनीतिक पार्टियों ने भी इसकी आलोचना की है।

पूजा पंडाल में गांधी को राक्षस के रूप में दर्शाने से विवाद
कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान ‘महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली प्रतिमा पर विवाद हो गया है। दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के पास रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर मूर्ति को सार्वजनिक किया गया। यहां ‘महिषासुर’ की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा को पूजा पंडाल में लगा दी गई। इस पर आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा कि समानताएं होना केवल एक संयोग था। बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था।

शिकायत के बाद बदल दिया मूर्ति का रूप
इस मामले में उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ थाने में लिखित शिकायत की गई है। कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार आयोजकों ने गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया। वहीं, महासभा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी का कहना है कि आयोजकों का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के आयोजकों ने कहा कि पुलिस ने हमें इसे बदलने के लिए कहा और हमने इसे मान लिया। हमने महिषासुर की मूर्ति पर मूंछें और बाल लगा दिए।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …