Breaking News

लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, नकलचियों पर STF का छापा

  • लखनऊ-यूपी में लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक

  • पेपर लीक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

  • पेपर लीक और नकलचियों पर STF का छापा

Up Desk: उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पेपर प्रयागराज में लीक हुआ है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में एक वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रयागराज पुलिस ने पेपर लीक से इंकार किया। मामले में एसटीएफ ने अबतक 27 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

हलांकि अभी तक इस मामले में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उसके बावजूद भी 27 संदिग्धों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। कई जिलो में ताबड़तोड छापेमारी चल रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अयज कुमार लल्लू ने भी अपने ट्वीटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक। 2017 से 9वीं पेपर लीक की घटना। निकम्मी, भ्रष्ट और घमंडी योगी सरकार में पैसे के खेल से नौजवानों के भविष्य का सौदा थम नहीं रहा। ज़ीरो टॉलरेंस ‘लीक’ का शिकार है और उप्र का लोकभवन बतौलेबाजी का। युवा जाएं तो कहां, गुहार लगाएं तो कहां?

पार्टी ने कहा कि योगी सरकार एक भी परीक्षा को सफलतापूर्वक नहीं करा पा रही है। ऐसे में सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी ने कहा कि क्या सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचने के लिए खुद ही पेपर को लीक करा रही है। मामले में प्रयागराज, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोंडा में एसटीएफ की छापेमारी चल रही है

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …