Breaking News

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने परमहंस रामचंद्र दास महाराज को दी श्रद्धांजलि, मंदिर निर्माण के कार्यों की ली जानकारी

  • मुख्यमंत्री योगी ने परमहंस रामचंद्र दास महाराज को दी श्रद्धांजलि

  • श्री हनुमानगढ़ी में पहुंचकर किया दर्शन पूजन

  • सीएम ने मंदिर निर्माण के प्रगति के कार्यों की ली जानकारी 

यूपी न्यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दिगंबर अखाड़े में परमहंस रामचंद्र दास महाराज को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाधि स्थल के संयोजक आचार्य नारायण मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री हनुमानगढ़ी में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंचकर रामलला के दर्शन पूजन करने के साथ मंदिर निर्माण के प्रगति के कार्यों की जानकारी ली।

पूज्य परमहंस रामचन्द्र दास महाराज हमेशा हम सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे: मुख्यमंत्री 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूज्य परमहंस रामचन्द्र दास महाराज हमेशा हम सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में महंत का जो मुख्य भूमिका थी उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इन्हीं संतों के संघर्ष का परिणाम है कि 500 साल के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सब संतों के आर्शीवाद से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। आज निर्माण कार्यो का मेरे द्वारा पुनः अवलोकन किया गया।

वर्ष 1949 से  राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे महंत रामचंद्र दास परमहंस

बता दें कि ब्रह्मलीन महंत रामचंद्र दास परमहंस का जन्म वर्ष 1912 में हुआ था। उनकी मृत्यु 31 जुलाई 2003 में हुई थी। महंत रामचंद्र दास परमहंस फक्‍कड़ व तेजतर्रार संतों में गिने जाते थे। उनकी अयोध्या से की गई गर्जना दिल्ली तक पहुंचती थी। वर्ष 1949 से वे राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे और 1975 में उन्हें अयोध्या के दिगंबर अखाड़े का श्री महंत बनाया गया। महंत रामचंद्र दास परमहंस को बैरागी संत कहा जाता था। परमहंस रामचंद्र दास महाराज ने श्रीराम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना के लिए 1950 में जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …