Breaking News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन तेज, फीस वृद्धि के विरोध में आज फिर छात्रों ने आत्‍मदाह का किया प्रयास

  • 4 गुना फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज

  • कुलपति कार्यालय की बिल्डिंग पर सिलेंडर लेकर चढ़ा छात्र

  • विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 4 गुना फीस बढ़ाए जाने को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। आज बड़ी संख्या में छात्र संघ भवन के सामने फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र एकजुट हुए। छात्रों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन 4 गुना फीस बढ़ाए जाने के फैसले को वापस लें, तभी छात्र पीछे हटेंगे। छात्रों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों को नहीं मानता है तो वह आर या पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। चाहे इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़े या फिर किसी बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार होना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News: बसपा अध्यक्ष मायावती का योगी सरकार पर हमला, कहा- धरना-प्रदर्शन न करने देना बीजेपी सरकार की तानाशाही

वहीं इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में परिसर स्थित कुलपति कार्यालय के बाहर भी छात्रों का हंगामा चल रहा है। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया है। आज मंगलवार को एक साथ कई छात्रों ने आत्‍मदाह की चेतावनी देते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। हालांकि पुलिस ने उन्‍हें पकड़ लिया। फायर ब्रिगेड से केरोसीन में भीगे छात्रों पर पानी की फुहार डाली गई। छात्र आज आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं।

वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिसर में कुलपति कार्यालय के भवन की छत पर एक छात्र रसोई गैस सिलेंडर के साथ पहुंच गया। उसका नाम आयुष बताया जा रहा है। बताते हैं कि वह कूदने या आत्‍मदाह की चेतावनी दे रहा था। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के भवन पर चढ़े छात्र ने पुलिस को खूब परेशान किया। फिलहाल उसे पुलिस ने पकड़ कर सुरक्षित नीचे उतार लिया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने पिछले 10 दिनों से छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस और मौके पर मौजूद छात्रों ने उसे बचाया, बाद में पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि देर रात उसको छोड़ दिया गया था।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: UP News:अमेठी में 2 बच्चों की गला रेतकर निर्मम हत्या, कमरे में लटकी मिली मां की लाश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …