सूर्य नक्षत्र परिवर्तन 2022 :
ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा मन जाता है. थोड़े से परिवर्तन करने से सूर्य की स्थिति जीवन पर बड़ा असर डालती है. 25 मई को सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन किया है. सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही नौतपा शुरू हो गए हैं.8 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे. इससे पहले सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में था.नक्षत्र परिवर्तन का असर भी सूर्य के राशि परिवर्तन की तरह सभी 12 राशि वाले लोगों पर पड़ने वाला है । इसमें से 3 राशि वालों के लिए यह परिवर्तन अच्छा नहीं है.
8 जून 2022 तक सावधान रहें दुश्मनों से
मेष राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का असर मेष राशि वालो के लिए शुभ नहीं है. ऐसे में मेष राशि वाले लोगों को चाहिए कि वे दुश्मनों से सावधान रहे । उन्हें दुश्मन हानि पहुंचा सकते हैं. आर्थिक हानि हो सकती है. रिश्तों में कोई समस्या हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. बेहतर होगा कि यह समय संयम से निकालें.
यह भी पढ़े : 28 मई 2022 राशिफल: जानिए किन राशि वालों के प्यार के रिश्तों में आने वाला है नया मोड़
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को सूरज नक्षत्र परिवर्तन के कारण हानि का सामना पड़ सकता है. इस राशि के जातक चाहे व्यापारी हों या नौकरीपेशा उन्हें सतर्क रहना होगा. दुश्मन आपको हानि पहुंचा सकते हैं. अपनी योजनाएं सोच-समझकर बनाएं और उन्हें जितना हो सके गुप्त रखे। इस दौरान बोलें कम और काम ज्यादा करें. कड़वा बोलने से पूरी तरह बचें.
मीन राशि
नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मीन राशि वालों के लिए भी हानिप्रद रहेगा.आपको लेन-देन के कार्य सोच-समझकर और पूरी सावधानी से करना चाहिए. खासतौर पर व्यापारी सतर्क रहें,अन्यथा किसी बड़े नुकसान से सामना करना पड़ सकता है. हालांकि नौकरी करने वालों को ज्यादा समस्या नहीं होगी. अगर निवेश कर रहे है तो सावधान रहें. इसके अलावा दुश्मन आप पर नजर रखे हुए हैं, हर काम ध्यान से करें.
मौसम पर भी पड़ेगा असर
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में रहने के दौरान मौसम में बदलाव के आसार है तेज गर्मी पडने के साथ ही धूल भरी हवाएं भी चलेंगी. मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. वहीं 9 जून को सूर्य के मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद बारिश होने की संभावना है।