Breaking News

SUN Mobility मोबिलिटी : 2025 तक 10 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका 2025 तक अपने मंच से 10 लाख वाहनों को जोड़ने का लक्ष्य है। कंपनी ने यहां ‘वाहन प्रदर्शनी-2023’ में अपने स्वैपएक्स कॉम्पैक्ट बैटरी अदला-बदली (स्वैपिंग) स्टेशन का अनावरण किया। इसके जरिए कंपनी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार करना चाहती है।

Automobile: इस ऑटोमोबाईल कंपनी का 2025 तक अपने मंच से 10 लाख वाहनों को  जोड़ने का लक्ष्य - डाइनामाइट न्यूज़

ये भी पढ़ें:-Online Gaming की वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध, उद्योग को SRO का नियंत्रण नहीं लेने देंगे: राजीव चंद्रशेखर

सन मोबिलिटी ने इसके अलावा अपने अगली पीढ़ी के बैटरी पैक एस2.1 को भी पेश किया। सन मोबिलिटी के सह-संस्थापक और चेयरमैन चेतन मैनी ने कहा, ‘‘हमारा मकसद अपने मंच पर 10 लाख वाहनों को जोड़ने का है।’’ सन मोबिलिटी, दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया छोटे वाहनों की बैटरी बदलने की सेवा उपलब्ध कराती है। कंपनी के भारत के 18 से अधिक शहरों में 240 से अधिक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन मौजूद हैं।SUN Mobility introduces MaaS (Mobility-as-a-Service) solution with plans to  onboard 1 million Electric Vehicles on its platform by 2025 - EV Tech News

 

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई सहकारी समितियों के गठन को दिखाई हरी झंडी

About Sakshi Singh

Check Also

टेक महिंद्रा के CEO ने कहा- AI के आने से कम हुई नौकरियां!

AI के आने से कम हुई बाजार में नौकरियां! टेक महिंद्रा सीईओ का यह है …