Breaking News

ब्रिटिश संसद में PM मोदी के समर्थन में उतरे सुनक,डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तान मूल के सांसद को दिया करारा जवाब

  • The Modi Question को अभी भारत में नहीं दिखाया गया है

  • ऋषि सुनक ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर तोड़ी चुप्पी

  • बीबीसी ने गुजरात दंगों को लेकर बनाई है विवादित डॉक्यूमेंट्री

(इन्टरनेशनल डेस्क) The Modi Question को अभी भारत में नहीं दिखाया गया है, जिसके कारण विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पर कोई सीधा कमेंट नहीं किया. अपने बयान में उन्होंने कहा की उनका बयान इस सीरीज के बारे में विदेशों में की गई बातों पर निर्धारित है.ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खुद को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज से यह कहते हुए अलग कर लिया कि वे अपने भारतीय समकक्ष के बारे में किए गए चित्रण से सहमत नहीं हैं. सुनक ने यह टिप्पणी पाकिस्तानी मूल के सांसद इमरान हुसैन द्वारा ब्रिटिश संसद में विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री पर उठाए गए सवाल पर की.

ऋषि सुनक ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तान मूल के सांसद को दिया करारा जवाब

ब्रिटिश संसद में सांसद इमरान हुसैन ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री और पीएम मोदी पर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके विचार पूछे थे। इसके जवाब में सुनक ने कहा कि वह ऐसे चरित्र चित्रण से सहमत नहीं है। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक और पीएम मोदी की पहली मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने पर बातचीत की थी। ऋषि सुनक शुरू से ही भारत के साथ अच्छे संबंधों के पक्षधर रहे हैं। ऐसे में वह एक डॉक्यूमेंट्री के आधार पर दोनों देशों के संबंधों को खराब करना नहीं चाहेंगे।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी द्वारा रिलीज डॉक्यूमेंट्री को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा का हिस्सा है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है। उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि ‘ध्यान दें कि इसे भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है।’
BBC Documantry on Modi
उन्होंने कहा कि यह फिल्म या डॉक्यूमेंट्री उस एजेंसी और व्यक्तियों का एक प्रतिबिंब है जो इस कहानी को फिर से फैला रहे हैं। यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडे के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने बुधवार को अपने ट्वीट में बीबीसी को निशाने पर लिया। दरअसल, बीबीसी ने अपनी नई सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। जिसके बाद ब्रिटिश सांसद लॉर्ड रामी रेंजर ने बीबीसी पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया और भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बीबीसी की आलोचना भी की।
लॉर्ड रामी रेंजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि “बीबीसी न्यूज, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका की भी बेइज्जती की है। हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं लेकिन हम आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं।”

पीएम मोदी

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …