Breaking News

Sunflower Oil: स्‍किन के लिए वरदान है सूरजमुखी का तेल, इस तरह करें इस्तेमाल

  • स्‍किन के लिए वरदान है सूरजमुखी का तेल

  • सूरजमुखी के तेल से स्किन खुबसूरत के साथ ग्लो करेगी

  • सूरजमुखी के तेल से त्वचा को मॉइस्चराइज

Sunflower Oil: अपनी स्किन को निखारने के लिए आप तरह-तरह की महंगी क्रीम्‍स ढूंढती होंगी। इसके लिए आप इनपर हजारों रुपए भी खर्च करती हों, लेकिन आपको वह रिजल्‍ट न मिलता हो। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि सूरजमुखी का तेल आपकी स्‍किन पर गजब का निखार ला सकता है। जिससे आपकी स्किन खुबसूरत के साथ साथ ग्लो करने लगेगी।

दरअसल सूरजमुखी या सनफ्लावर सीड ऑयल का इस्तेमाल कई सारी कॉस्‍मैटिक क्रीम्‍स और लोशन में बड़े तौर पर किया जाता है। तो ऐसे में अगर आप भी चाहें तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं और चेहरे के दाग-धब्‍बे, झाइयां और झुर्रियों को दूर करने के लिए इसका नियमित इस्‍तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं सनफ्लोअर ऑयल के फायदे के बारे में:

त्वचा को मॉइस्चराइज

दरअसल सूरजमुखी का तेल त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। दरअसल इसे काफी सारे कॉस्मेटिक्स में भी उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें त्वचा की नमी बनाए रखने की क्षमता होती है। अगर आपकी स्‍किन ड्राय है, तो यह तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा। बता दे इसमें विटामिन ई भी होता है, जो आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और कंडीशन भी करता है।

मुंहासों की कर दे छुट्टी

दरअसल सूरजमुखी का तेल तेल पोर्स को बंद किए बिना त्वचा को पोषण देता है। आप इस तेल को बिना मुंहासे की चिंता किए बिना इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल सूरजमुखी के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्‍म करते हैं।

स्किन एजिंग को रोकता है

दरअसल सूरजमुखी तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की उम्र बढ़ने के निशान, यानी कि फाइन लाइन्स, झुर्रियों और सैगिंग स्किन को रोकने में भी मदद करते हैं। साथ ही इसे स्‍किन पर लगाने से कोलेजन का उत्पादन भी बढ़ता है, जिससे स्‍किन मुलायम और यंग बनती है।

​धूप से दे सुरक्षा

सूरजमुखी के तेल में प्राकृतिक रूप से सूरज की यूवी किरणों से लड़ने का दम है। बता दे सूरजमुखी के तेल में मौजूद फैटी एसिड, लिनोलिक एसिड सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने के कारण होने वाली हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है।

​त्वचा में निखार आए

दरअसल सूरजमुखी का तेल विटामिन, मिनरल्‍स और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्‍किन को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। साथ ही सूरजमुखी के तेल में मौजूद विटामिन ए, सी, डी और ई और मिनरल्‍स, जैसे कॉपर, जिंक और आयरन स्‍किन को टाइट और स्किन की खूबसूरती को बेहतर बनाने में मदद करता है।

ऐसे करें स्‍किन पर सूरजमुखी का तेल इस्तेमाल

दरअसल अपनी हथेलियों पर थोड़ी मात्रा में सूरजमुखी का तेल लें। अब इसे गर्म करने के लिए इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें। फिर अब तेल को अपनी त्वचा पर लगाएं और इससे तब तक मालिश करें, जब तक कि यह पूरी तरह से त्‍वचा में मिल न हो जाए। बता दे इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, आप इस तेल के साथ अपना मनपसंद कोई भी एसेंशियल ऑयल मिला सकती हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …