Breaking News

28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा सुपरटेक ट्विन टॉवर, सीबीआरआई ने जताई असंतुष्टि

  • 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा सुपरटेक ट्विन टॉवर 

  • SC ने दिया था ट्विन टावर गिराने का आदेश

नेशनल डेस्क: सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। पहले इसे 21 अगस्त को तोड़ा जाना था। नोएडा अथॉरिटी में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सुपरटेक बिल्डर की ओर से जो जानकारी दी गई है, उससे सीबीआरआई अभी तक संतुष्टि नहीं हुई है।

Noida Supertech Tower Still Standing After orders of demolishment Builder  asked for more time | मियाद पूरी होने के बावजूद जस का तस खड़ा है नोएडा  सुपरटेक टावर, बिल्डर ने खत लिख

लेकिन सीबीआरआई से क्लीयरेंस और सुपरटेक की ओर से अब तक स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलने से दोनों इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू नहीं हो सका था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। जिसके बाद ये निर्देश दिए गए।

इमारत को तोड़ने के लिए लाया जाना 3700 किलो विस्फोटक

इमारत को तोड़ने के लिए 3700 किलो विस्फोटक लाया जाना है। इसके लिए दो अगस्त को पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एडिफिस कंपनी को एनओसी जारी कर दी है। कल से दोनों इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विस्फोटक रोजाना 15 दिनों तक पलवल से नोएडा सेक्टर-93ए लाया जाएगा। इसमें दो गाड़ियां होंगी। एक डेटोनेटर और दूसरी विस्फोटक की। दोनों टावरों में करीब 10 हजार सुराख किए गए है। इनमें विस्फोटक भरने का काम सिर्फ दिन में किया जाएगा। प्रत्येक टावर के एक सुराख में 1.375 किलो से ज्यादा विस्फोटक नहीं डाला जाएगा।

start demolishing Supertech's twin towers in Noida Noida Twin Tower: 32  मंजिला ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, विदेश से आएंगे ब्लास्ट एक्सपर्ट -  India Ahead Hindi

SC ने दिया था ट्विन टावर गिराने का आदेश

गौरतलब है कि सुपरटेक एमराल्ड की नोएडा सेक्टर-93 (A) में बनी बहुमंजिला अवैध बहुमंजिला इमारत को सुप्रीम कोर्ट ने गिराने का आदेश दिया है। पहले इस इस बिल्डिंग को 21 अगस्त को गिराया जाना था। लेकिन अब इसे 28 अगस्त को गिराया जाएगा।

7000 लोगों को छोड़ना होगा घर

सुपरटेक के दोनों टावरों को ध्वस्त करने से पहले 7000 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना होगा। इसे इवेक्यूवेशन प्लान में शामिल किया गया है। एडिफिस इंजीनियरिंग और पुलिस प्रशासन यही चाहता है। उनका कहना है कि ब्लास्ट के दिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को 100 मीटर रेडियस से बाहर करना काफी मशक्कत का काम है।

start demolishing Supertech's twin towers in Noida Noida Twin Tower: 32  मंजिला ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, विदेश से आएंगे ब्लास्ट एक्सपर्ट -  India Ahead Hindi

टावरों को ब्लास्ट करने से पहले सुपरटेक एमराल्ड के 14 टावरों में 660 फ्लैट और एटीएस में 736 फ्लैट बने है। इन फ्लैटों में सामान को छोड़कर सभी लोग और पालतू जानवरों को भी यहा से जाना होगा। 100 मीटर की रेडियस में बेसमेंट और सरफेस पार्किंग खाली रहेंगे। इन वाहनों को दूसरे स्थान पर खड़ा करना होगा। ये एडवाइजरी एडिफिस की ओर जारी की गई है।

Supertech Twin Tower: सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने  लगाई रोक, जानिए क्या है वजह - India TV Hindi News

100 करोड़ का हुआ बीमा

आसपास की इमारतों के डैमेज के 100 करोड़ रुपए का बीमा और अंडरग्राउंड पाइप लाइन के लिए 2.5 करोड़ का बीमा कराया गया। विस्फोटक देने वाली कंपनी टावरों तक विस्फोटक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट देने को तैयार है इसकी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। सीबीआरआई को सभी तरह की टेक्निकल रिपोर्ट दी जा चुकी है। 15 अगस्त तक स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट दी जाएगी ये रिपोर्ट सुपरटेक देगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …