Breaking News

अपने ही बयान पर घिरे बाबा रामदेव, बोले-महिलाएं साड़ी-सलवार में लगती हैं सुंदर, कुछ न पहनें तो भी दिखेंगी अच्छी

  • अपने ही बयान पर घिरे योग गुरू बाबा रामदेव
  • महाराष्ट्र में उनका विरोध शुरू हो गया है
  •  बयान से नाराज हुईं महिलाएं

नई दिल्ली। महिलाओं के बारे में योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान से विवाद हो गया है। रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी दिखती हैं, सलवार में भी अच्छी दिखती है, लेकिन उनकी नजर में वे (महिलाएं) उनकी तरह कुछ नहीं पहनें, तो भी अच्छी दिखेंगी। उनके बयान से महिलाएं नाराज हैं।

यह भी पढ़ें:-गहलोत-सचिन में सुलह कराने जयपुर जाएंगे वेणुगोपाल

ठाणे के हाइलैंड पार्क में शुक्रवार को योग शिविर और प्रांतीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। रामदेव ने योग शिविर के बाद यह बयान दिया। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता सहित कई महिलाएं उस समय रामदेव के साथ स्टेज पर मौजूद थीं। वहीें उन्होंने अमृता फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वह 100 वर्ष तक बूढ़ी नही होंगी, वह हमेशा बच्चों की तरह हंसती रहती हैं।

महाराष्ट्र में बाबा रामदेव का विरोध शुरू

स्वामी रामदेव के इस विवादित बयान के बाद अब महाराष्ट्र में उनका विरोध शुरू हो गया है। एनसीपी के बाबा के लहिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एनसीपी ने मुंबई में उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी ने भी बाबा से विवादित बयान के लिए माफ़ी मांगने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: MNNIT कॉलेज के छात्रों का नया अविष्कार, बनाया देश की पहली मानव रहित कार

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …