Breaking News

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए जड़ा शतक, 51 गेंदों में बनाए नाबाद 111 रन

  • सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए जड़ा शतक

  • 51 गेंदों का सामना करते हुए बनाए नाबाद 111 रन

  • सूर्यकुमार यादव ने लगाया दूसरा टी20 शतक

खेल डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। सूर्या की बैटिंग के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से फेल साबित हुए। उन्होंने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए। सूर्यकुमार की इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया दूसरा टी20 शतक
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का दूसरा टी20 शतक लगाया। बता दें सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में अपनी पहली टी20 सेंचुरी लगाई थी। अब बे ओवल में इस खिलाड़ी ने कमाल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिसने एक साल में दो टी20 शतक लगाए हैं। इससे पहले साल 2018 में रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया था। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपने 100 चौके भी पूरे किए।

सूर्यकुमार यादव ने बनाया इस साल 11वीं बार 50 से ज्यादा रनों का स्कोर
सूर्यकुमार यादव ने इस साल 11वीं बार 50 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है। ये किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वहीं उन्होंने एक साल में 10 से ज्यादा पचास रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम को पछाड़ा।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …