राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हो गया है
बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी
24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं
रेल मंत्री के निर्देश के बाद हादसे में घायल 24 लोगों को तुरंत मुआवजा भी दे दिया
(राजस्थान डेस्क) राजस्थान में बड़ा रेल हादसा हो गया है. पाली जिले में गाड़ी सं. 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा आज तड़के 3.27 बजे हुआ.हालांकि गनीमत रही कि हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों ने रेल हादसे की जानकारी लगते ही जोधपुर से एक रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया. महाप्रबंधक उत्तर प्रश्चिमी रेलवे एव अन्य अधिकारी रेलवे के जयपुर मुख्यालय कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया है कि गाड़ी संख्या 12480 सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सोमवार तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए. इसमें किसी प्रकार की कैजुअल्टी या इंजरी नहीं हुई है.
मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। हादसे से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ट्रेन से अपना सामान निकालकर पटरी-पटरी पैदल ही आगे जाते नजर आए। इस ट्रेन में 150 स्काउट गाईड के छात्र भी सवार थे, जो पाली में जंबूरी में जा रहे थे.सूर्यनगरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश के बाद हादसे में घायल हुए 24 लोगों को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया। हादसे में कुल 24 लोग घायल हुए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार सुबह भर्ती 17 मरीजों को मौके पर ही मुआवजा राशि दी गई। यात्री इंदूदेवी के पैर में फ्रेक्चर हो गया। उन्हें गंभीर घायल मानते हुए रेलवे ने 1 लाख रुपए दिए और शेष मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए। जो यात्री प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए हैं, उन्हें भी रेलवे की और से मुआवजा दिया जा रहा है।
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।