हिंदू राष्ट्र और लोकसभा चुनाव पर बोले सीएम योगी
केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला
सीएम योगी का बड़ा दावा
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के निकट श्रृंगवेरपुर में आयोजित दो दिवसीय रामायन कॉन्क्लेव का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रामचरित मानस को लेकर विवाद पैदा करने वालों को आड़े हाथों लिया। स्वामी प्रसाद मौर्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो मुद्दे उनकी समझ से बाहर हैं, उनपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कहा कि स्वामी प्रसाद दरअसल अखिलेश यादव की पिच पर खेल रहे हैं और जानबूझकर श्रीराम चरित मानस पर सवाल उठा रहे हैं।
रामचरित मानस पर बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य भी शिखर सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछड़ों और महिलाओं के साथ नहीं है। उन्होंने रामचरित मानस के मुद्दे पर दिए गए अपने बयानों का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और शूद्रों का अपमान करना, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके बारे में गलत कहना इसका मैं विरोध करूंगा। उन्होंने पूरे रामचरित मानस का विरोध नहीं किया है। केवल उन चौपाइयों का विरोध किया है जिसमें महिलाओं, शूद्रों को अपमानित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी शिखर सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने ब्राह्मणों को टारगेट करने वाले विपक्ष के आरोपों पर कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है। कानपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा दुख उन्हें है। इस घटना में हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।
रामायन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि समूचा देश इस समय विकास के पथ पर है। 2014 से पहले वाले श्रृंगवेरपुर और आज के श्रृंगवेरपुर में काफी बदलाव हुआ है। यह बदलाव अब दिखने भी लगा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ आयोजित होने वाला है।
उससे पहले समय के लिहाज से संगम से श्रृंगवेरपुर की दूरी कम हो जाएगी। इससे जो भी लोग संगम में डुबकी लगाने आएंगे, यहां भी जरूर आने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्हें चित्रकूट से लेकर अयोध्या दर्शन की भी सुविधा होगी। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 2025 से पहले श्रृंगवेरपुर को विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि राम गमन मार्ग पर चार लेन का ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ब्रिज श्रृंगवेरपुर को प्रयागराज रिंगरोड से जोड़ेगा। इससे लोग आराम से कार में सवार होकर प्रयागराज से श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट पहुंच सकेंगे। इससे इस क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन में इजाफा होगा। वहीं लोग भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे।