स्वरा भास्कर की पॉलीटिकल एंट्री
सपा नेता फहाद अहमद से की कोर्ट में शादी
शादी की रस्में दिल्ली में अगले महीने होगी
नेशनल डेस्क: स्वरा भास्कर अब उनकी जिंदगी में एक ‘पॉलीटिकल एंट्री’ हो गई है। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। स्वरा ने इस शादी का रजिस्ट्रेशन इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को ही कर लिया था। अब इन दोनों की शादी की रस्में दिल्ली में अगले महीने होगी। स्वरा ने कुछ समय पहले अपनी और फहाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, पर इस तस्वीर में दोनों के ही चेहरे नहीं दिख रहे थे। लेकिन अब स्वरा ने अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है।
स्वरा भास्कर के होने वाले पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं। स्वरा भास्कर ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी और फहाद की पूरी लव स्टोरी बताते हुए नजर आ रही हैं। इन दोनों ने 6 जनवरी को स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर की है। वीडियो की एक तस्वीर में स्वरा रोते हुए भी नजर आ रही हैं।
इस शादी की जानकारी खुद स्वरा ने ट्वीट कर दी है। अंग्रेजी भाषा में किए गए इस ट्वीट का भाव कुछ इस तरह है, “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद जिरार अहमद, यह अराजक है लेकिन यह तुम्हारा है!” फहद अहमद ने स्वरा भास्कर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है,” मुझे कभी नहीं पता था कि अराजकता इतनी खूबसूरत भी हो सकती है। मेरा हाथ थामने के लिए शुक्रिया, प्यार।”
स्वरा ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो में फहद के साथ खिलखिलाते प्यार की यादों का कोलाज पेश किया है। दोनों के साथ-साथ किए गए मूवमेंट, साथ बिताए पल, दोनों के सहज भाषण, इन सब पलों को यह वीडियो अपने में समेटे हुए है।फहद समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पिछले साल ही सपा ज्वाइन की थी। दोनों की मुलाकात 2020 में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इस आंदोलन में दोनों ने साथ में पहली सेल्फी ली।