स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी भरी चिट्टी

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जातीं हैं

  •  स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी

  • फिल्मों से ज़्यादा राजनैतिक विवादों से जुडी रहतीं है

Entertainment Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर विवादित मुद्दों पर अपनी राय देतीं हैं, लेकिन उनका ये बेबाक अंदाज़ अब उन्हें भरी पड़ता नज़र आ रहा है। स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धमकी भरी चिट्ठी की तस्वीर शेयर की है। जिसमे उनके लिए कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही साथ जिस शख्स ने उन्हें ये चिट्टी भेजी है उसने अपना नाम नहीं लिखा है बल्कि देश का नौजवान लिखा है।

लिंक पर क्लिक करें 

स्वरा ने चिट्टी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,”देश के नौजवान तो ख़ैर सड़कों पर नौकरी की माँग कर रहे हैं.. पर एक प्रजाति महंगाई, बेरोज़गारी, भुखमरी सब सहेगी.. बस ऐतिहासिक सच और तथ्य नहीं सहेगी! इतना रोश – पर नम्बर रेवारी में बैठे किसी चाचा का डाला है भाई ने!’ इस चिट्ठी के आखिर में शख्स ने अपना नाम तो नहीं लिखा है लेकिन ‘इस देश के नौजवान’ के रूप में साइन किए गए हैं। साथ ही लिखा है देश के युवा नौजवान वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

स्वरा भास्कर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसमे प्रेम रतन धन पायो, वीरे दी वेडिंग, नील बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा जैसे फिल्में शामिल हैं। साथ ही अभी को कई और फिल्मों में भी नज़र आने वालीं हैं। लेकिन फिल्मों से ज़्यादा वो सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जानी जातीं हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

इस भारतीय शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर में मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट

इस भारतीय शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर में मचाया धमाल फिल्म RRR भी रच सकती है …