Breaking News

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने 10 विकेट से टीम इंडिया को हराया, टी20 विश्व कप से हुई बाहर

  • सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड से मिली करारी हार  

  • इंग्लैंड ने 10 विकेट से टीम इंडिया को हराया

  • टी20 विश्व कप से बाहर हुआ भारत

खेल डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। भारत को 10 विकेट से हराने के साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है जहां उनका सामना रविवार को पाकिस्तान से होने वाला है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

IND vs ENG Semifinal: टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, टीम इंडिया  को 10 विकेट से दी पटखनी, England to a stunning win over India in the  semi-finals in Adelaide

भारत की खराब रही शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और उन्होंने दूसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना भी किया। सूर्यकुमार यादव भी केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

विराट कोहली ने एक छोर संभालकर खेला लेकिन उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली। दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को 168 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए थे।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 4 ओवर शेष रहते 10 विकेट  से पटका भारत - divya himachal

बटलर और हेल्स ने दिलाई इंग्लैंड को जीत
वहीं, भारत की ओर से दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर से ही आक्रमण इरादे से बल्लेबाजी करने लगे। पहले पावरप्ले में ही इंग्लिश टीम ने 63 रन बना लिए थे और उनका यह आक्रमण लगातार जारी रहा। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। बटलर ने 49 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं हेल्स ने भी 47 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …