Breaking News

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

  • पाकिस्तान ने फाइनल में बनाई जगह

  • 13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

खेल डेस्क:  टी20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया। इसके पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाक के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाए, जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया।

New Zealand vs Pakistan Highlights, T20 World Cup semi-final: Pakistan beat  New Zealand by 7 wickets to enter final - The Times of India : Match  Report: Pakistan in final after 7-wicket

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए। मिशेल की इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान केन विलियमसन ने 46 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। ओपनर कॉनवे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली। ग्लैन फिलिप्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

T20 World Cup: Pakistan hammer New Zealand by 7 wickets to reach final

पाकिस्तान की गेदबाजी

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। नवाज को भी एक सफलता हाथ लगी। उन्होंने 2 ओवरों में 12 रन दिए। नसीम शाह को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन दिए. हारिस रउफ ने 4 ओवरों में 32 रन दिए। शादाब खान ने 4 ओवरों में 33 रन दिए।

T20 WC 2022: Pakistan beat NZ by 7 wickets to storm into final, to play  winner of India-England - Sports News

पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम के लिए बाबर और रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। टीम की खतरनाक शुरुआत रही। कप्तान बाबर और रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद बाबर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिजवान ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके।

पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा। अब पाक का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …