ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों का झटका
कोरोना टेस्ट के बाद होगा ताजमहल का दीदार
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए नए दिशा निर्देश
यूपी डेस्क: चीन के साथ दुनिया के तमाम देशों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिसके बाद से देश में भी नए दिशा निर्देश जारी हो रहें हैं। इसी मद्देनजर में आगरा में ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। दरअसल ताजमहल का दीदार करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।
सभी टूरिस्ट के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य: स्वास्थ्य विभाग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अब ताजमहल में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो कोरोना टेस्टिंग कराकर आएंगे। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के जिला सूचना अधिकारी अनिल सत्संगी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब सभी टूरिस्ट के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।
Taj Mahal on Covid alert, no entry for tourists without testing
Read @ANI Story | https://t.co/y4IgrHoaGF#TajMahal #Tourism #COVID19 pic.twitter.com/hPpbmy2KBA
— ANI Digital (@ani_digital) December 22, 2022
हर व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट होने के बाद मिलेगा ताज में प्रवेश
इससे पहले यह सिर्फ विदेशी टूरिस्ट के लिए अनिवार्य की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस की वजह से अब हर व्यक्ति जो ताजमहल में प्रवेश करेगा उसे कोरोना टेस्ट का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। बता दें कि दुनिया के सात अजूबे ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से कई लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है। ऐसे में अब पर्यटकों को कोरोना टेस्टिंग के आधार पर ही ताजमहल में प्रवेश करने के लिए अनुमति दी जाएगी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बढ़ा दी गई सतर्कता
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ ही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखेगा। सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। होटल संचालकों को भी आगाह कर दिया गया है। सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।