Breaking News

कोरोना टेस्ट के बाद होगा ताजमहल का दीदार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किए नए दिशा निर्देश

  • ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों का झटका

  • कोरोना टेस्ट के बाद होगा ताजमहल का दीदार

  • स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किए नए दिशा निर्देश

यूपी डेस्क: चीन के साथ दुनिया के तमाम देशों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिसके बाद से देश में भी नए दिशा निर्देश जारी हो रहें हैं। इसी मद्देनजर में आगरा में ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। दरअसल ताजमहल का दीदार करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।

कोरोना वायरस का खौफ, ताजमहल में होने वाला शाहजहां का उर्स रद्द - shah jahan urs cancelled at tajmahal due to corona virus breakout tlif - AajTak

सभी टूरिस्‍ट के लिए कोरोना टेस्‍टिंग अनिवार्य: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा है क‍ि अब ताजमहल में उन्‍हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो कोरोना टेस्‍टिंग कराकर आएंगे। इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जिला सूचना अधिकारी अनिल सत्‍संगी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब सभी टूरिस्‍ट के लिए कोरोना टेस्‍टिंग अनिवार्य कर दी गई है।

हर व्‍यक्‍त‍ि की कोरोना रिपोर्ट होने के बाद मिलेगा ताज में प्रवेश

इससे पहले यह सिर्फ विदेशी टूरिस्‍ट के लिए अनिवार्य की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस की वजह से अब हर व्‍यक्‍त‍ि जो ताजमहल में प्रवेश करेगा उसे कोरोना टेस्‍ट का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। बता दें कि दुनिया के सात अजूबे ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से कई लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है। ऐसे में अब पर्यटकों को कोरोना टेस्टिंग के आधार पर ही ताजमहल में प्रवेश करने के लिए अनुमति दी जाएगी।

Agra: ताजमहल के जिन 22 कमरों को खोलने की हो रही मांग, वे 88 साल पहले भी खुले थे - 22 rooms of Taj Mahal which are being demanded to be opened

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बढ़ा दी गई सतर्कता 

बता दें क‍ि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ ही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखेगा। सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। होटल संचालकों को भी आगाह कर दिया गया है। सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …