Breaking News

तंजानिया का प्रेसिजन एयलाइन का विमान झील में गिरा, हादसे में 19 लोगों की मौत

  • तंजानिया में विमान हादसा

  • झील में गिरा विमान

  • हादसे में 19 लोगों की मौत

  • सभी मृतकों के शव बरामद

इंटरनेशनल डेस्क: तंजानिया (Tanzania) में एक यात्री विमान बुकोबा (Bukoba) के पास झील में क्रैश (Plane Crash) हो गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सुर्यकुमार की शानदार पारी, 360 डिग्री शॉट्स की तुलना पर क्या बोले डीविलियर्स

विमान झील में क्रैश

तंजानिया का प्रेसिजन एयलाइन (Precision Air) का विमान विक्टोरिया झील (Victoria Lake) में क्रैश हो गया। विमान सीधे झील में जा गिरा। हादसे में अब 19 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है। देश के प्रधानमंत्री कासिम मजलिवा (Kassim Majaliwa) ने कहा कि अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। डॉक्टर और सुरक्षा एजेंसी शवों की पहचान में लगे हुए हैं।

बचाव कार्य में लगे सुरक्षाकर्मी 

इससे पहले, प्रेसिजन एयलाइन की ओर से कहा गया था कि विमान में 43 लोग सवार थे। जिसमें से 26 लोगों को बचा लिया गया। पीएम मजलिवा ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में से दो स्थानीय निवासी थे, जो बचाव कार्यों में सहायता कर रहे थे या एयरलाइन कर्मचारियों को फ्लाइट मैनिफेस्ट से बाहर रखा गया था। उन्होंने दो अन्य लोगों के बारे में जांच कराने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: नामीबिया से आए 8 में से 2 चितों को खुले में छोड़ा

लैंडिंग से पहले क्रैश

प्रेसिजन एयर की फ्लाइट PW494 ने तंजानिया की राजधानी दार अस सलाम से बुकाबो के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग से पहले विमान झील में क्रैश हो गया। हादसे में पूरा विमान पानी में लगभग डूब गया। विमान के डूबने के बाद के वीडियो में सिर्फ प्लेन की टेल दिखाई दे रही है।

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …