Breaking News
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की कीमतों में की बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की कीमतों में की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने यात्री वाहनों की कीमतों में की बढ़ोतरी

  • टाटा मोटर्स यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी।
  • औसत कीमत वृद्धि 0.9 प्रतिशत हुई।
  • वाहनों के मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग की गई।

नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की। वाहनों के मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग की गई है। औसत कीमत वृद्धि 0.9 प्रतिशत हुई है। नई दरें सात नवंबर से लागू हो जाएंगी।

टाटा मोटर्स को गुजरात सरकार से फोर्ड का साणंद प्लांट खरीदने की मंजूरी मिली : रिपोर्ट - carandbike

ये भी पढ़ें:-Twitter में कर्मचारियों की छंटनी के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा थाः Elon Musk

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह वाहन विनिर्माण की बढ़ी हुई लागत के बड़े हिस्से का बोझ खुद उठाती रही है लेकिन समग्र इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि होने से उसे इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टाटा मोटर्स इस समय टियागो, पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी मॉडलों की बिक्री करती है और इन वाहनों के कई संस्करण भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:-देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, 6.56 अरब डॉलर बढ़कर 531.08 अरब डॉलर पर पहुंचा

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …