5 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाता है शिक्षक दिवस
डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है टीचर्स डे
शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रम होते हैं आयोजित
नेशनल डेस्क: देशभर में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। आज भी शिक्षक दिवस की धूम हर ओर देखने को मिलेगी। बता दें कि देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टीचर्स डे मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस
अगर हम अपने देश की बात करें तो भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस यानी 5 सितंबर के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। राधाकृष्णन बड़े विद्वान और दार्शनिक थे। डॉ राधाकृष्णनन ने अपने जीवन के अहम 40 साल एक शिक्षक के रुप में देश को दिए थे। वहीं डॉ. राधाकृष्णनन का भारतीय शिक्षा को संवारने में बड़ा अहम योगदान है।
5 सितंबर को इन देशों में मनाया जाता है शिक्षक दिवस
साल 1994 में यूनेस्को ने शिक्षकों के सम्मान में 5 अक्टूबर को टीचर्स-डे मनाने का ऐलान किया था, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस देशों में ऑस्ट्रेलिया, चाइना, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूके, पाकिस्तान, ईरान आदि शामिल हैं। इसके अलावा 11 देश 28 फरवरी को भी टीचर्स डे मनाते हैं।
टीचर्स-डे के मौके पर छात्र अपने सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं। देश भर में, स्कूल, कॉलेज, और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस दिन छात्र अपने टीचर्स को मैसेज, कार्ड और तोहफें देकर उनके समर्पण के प्रति आभार प्रकट करते हैं।